भारत पर छिपकर वार करना चीन को महंगा पड़ा है. भारतीय सेना ने पूर्वी लद्दाख में एलएसी की तमाम ऊंची चोटियों से चीन को बेदखल कर दिया है. पहली बार चीन को भारतीय सेना ने चौंका दिया है. एक-एक कर सारी चोटियों पर शूरवीर जवानों ने तिरंगा फहरा दिया है. चोटियों पर पहुंची चोट से चीन बौखला गया है लेकिन उसकी मुराद अभी पूरी नहीं हुई है. लिहाजा भारतीय फौज ने इन पहाड़ों पर चीन की घेराबंदी भी शुरु कर दी है. वो चोटियों पर अपनी पकड़ मजबूत बनाने के साथ ही सैनिकों की तैनाती के साथ ही तोपों की तादाद भी बढ़ा रहा है. ऊंचाई पर बढ़ती भारत की ताकत से चीन के पैर उखड़ रहे हैं. पहली बार चीन बैकफुट पर नजर आ रहा है. चीन घुटने टेकता नजर आ रहा है. जमीन पर जहां थलसेना के जवानों ने चीन को पीछे धकेल दिया है, वहीं वायुसेना चीन की हर हरकत पर नजर रख रही है. देखिए LAC से आज तक की ग्राउंड रिपोर्ट, श्वेता सिंह के साथ.