प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में एक महत्वपूर्ण बैठक संपन्न हुई है. इस उच्च स्तरीय बैठक में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, गृह मंत्री अमित शाह, किरण रिजिजू और भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा जैसे प्रमुख नेता उपस्थित रहे. इनके अतिरिक्त, कई अन्य दिग्गज मंत्री भी इस बैठक का हिस्सा बने. बैठक का मुख्य एजेंडा 'ऑपरेशन सिंदूर' को लेकर सरकार की आगामी रणनीति पर विचार-विमर्श करना था.