एशिया का सबसे बड़ा ट्यूलिप गार्डन कश्मीर में है. कश्मीर के ऐतिहासिक ट्यूलिप गार्डन को 25 मार्च से जनता के लिए खोल दिया जाएगा. दरअसल ये न सिर्फ सबसे बड़ा ट्यूलिप गार्डन है, बल्कि इसमें इस बार 15 लाख से अधिक ट्यूलिप उगाया गया है. अलग-अलग रंगों के ट्यूलिप इस गार्डन में मौजूद हैं. जो शायद कहीं और देखने को न मिले. ये सबसे खूबसूरत गार्डन में से एक है. लॉकडाउन के चलते यहां आने की इजाजत नहीं थी, इस बार पर्यटकों के लिए खोल दिया गया है. यह कई वर्षों से लोगों के आकर्षण का केंद्र है. देखें रिपोर्ट.