आज के डिजिटल दौर में फोन नंबर पर लोगों की निर्भरता बहुत बढ़ गई है. डिजिटल होने के साथ ही साइबर क्राइम में भी खासी बढ़ोतरी देखी जा रही है. ऐसे आप कभी भी इस अनदेखे खतरे का शिकार हो सतके हैं. साइबर ठगी में सबसे अहम रोल निभाता है फोन नंबर या कह लें कि सिम कार्ड. अगर आपके नाम पर किसी ने गलत तरीके से सिम निकाल रखा है, तो कैसे पता करें और कैसे इसे बंद करवाएं, जानने के लिए देखिए वीडियो.