बांग्लादेश में हिंदुओं पर कथित अत्याचार और दीपू चंद्र दास की मॉब लिंचिंग के विरोध में दिल्ली स्थित बांग्लादेश हाई कमीशन के बाहर विश्व हिंदू परिषद समेत कई हिंदू संगठनों का प्रदर्शन जारी है. सुरक्षा कारणों से दिल्ली पुलिस ने इलाके में कड़ी सुरक्षा व्यवस्था कर रखी है. इस घटना के बाद भारत और बांग्लादेश के बीच कूटनीतिक तनाव बढ़ने लगा है.