उत्तर प्रदेश के हाथरस में गैंगरेप और दरिंदगी की शिकार दलित युवती को अलीगढ़ के अस्पताल में हालात बिगड़ने के बाद दिल्ली लाया गया था, जहां उसने दम तोड़ दिया. पुलिस पर पहले केस को लेकर लापरवाही बरतने का आरोप लगा था, लेकिन बीती रात परिवार की गैरमौजूदगी में जिस तरह पीड़िता का अंतिम संस्कार किया गया उससे यूपी पुलिस के व्यवहार पर गंभीर सवाल खड़े हो रहे हैं. इस पूरे मामले में आजतक आपको हर पहलू से रूबरू कराता रहा है. देखिए हाथरस से आजतक संवाददाता तनुश्री पांडे की ये रिपोर्ट.