प्रधानमंत्री मोदी जब ऑस्ट्रेलिया के सिडनी शहर में थे, तब सिडनी का हार्बर ब्रिज तिरंगे के रंग में रंगा था. ऐसा पीएम मोदी के सम्मान में किया गया था. भारत को इतना सम्मान मिलते देख एक पाकिस्तानी ने एक वीडियो पोस्ट किया. उसने सिडनी में भारत की शान दिखाई और अपने देश में लड़ रहे नेताओं से कहा कि वो भारत से पाकिस्तान की तुलना करते थे अब सिडनी की तस्वीर देख लें और खुद अपनी हालत देख लें.
When Prime Minister Modi was in the city of Sydney, Australia, Sydney's Harbor Bridge was painted in the tricolor. This was done in honor of PM Modi. Seeing India getting so much respect, a Pakistani posted a video. Watch this video to know more.