RAW के पूर्व प्रमुख AS दुल्लत ने अपनी नई किताब में दावा किया है कि अनुच्छेद 370 हटाने को लेकर फारूक अब्दुल्ला केंद्र के साथ आ सकते थे. फारूक अब्दुल्ला ने इस दावे को झूठा बताया है और किताब को बेचने के लिए सस्ती पब्लिसिटी का स्टंट करार दिया है. जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने कहा है कि उनके पिता फारूक अब्दुल्ला किताब के लॉन्च कार्यक्रम में शामिल नहीं होंगे.