"एक है तो सेफ है" नारे पर गर्माई बहस में सत्ता पक्ष और विपक्ष आमने-सामने हुए. सत्ता पक्ष ने इसे राष्ट्रीय एकता का प्रतीक बताया, जबकि विपक्ष ने इसे विभाजनकारी करार दिया. महाराष्ट्र के चुनाव परिणामों और मुस्लिम वोट बैंक की राजनीति का जिक्र भी हुआ. संविधान, विविधता और राष्ट्रीय एकता के मुद्दों पर दोनों पक्षों ने अपने-अपने तर्क रखे.