धनतेरस का दिन आने वाला है और हर कोई सोच रहा है कि इस मौके पर सोना लेना सूझबूझ भरा कदम होगा या चांदी खरीदना होगा फायदेमंद. इस मौके पर सही निवेश के लिए कुछ टिप्स और सोने-चांदी के दामों पर नजर रखें. किस्मत चमकाने के इस मौके पर सही चुनाव से हो सकती है भविष्य में खुशी भरी कमाई की संभावना. सोच-समझकर किया गया निवेश धनतेरस की शुभता को बढ़ा सकता है.