सितंबर में मानसून के तेवर सामान्य से अधिक सक्रिय हैं. आमतौर पर सितंबर की शुरुआत में मानसून की विदाई हो जाती है, लेकिन इस बार देश के कई राज्यों में आने वाले हफ्तों में जोरदार बारिश का अनुमान है. हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में मानसून का सबसे ज्यादा असर देखा जा रहा है. हिमाचल प्रदेश के चंबा, कुल्लू और मनाली जैसे इलाकों में भारी बारिश और भूस्खलन से तबाही मची है.