देश के कई इलाकों में भारी बारिश से संकट गहरा गया है. पहाड़ों से लेकर मैदानी इलाकों तक कई हिस्से पानी में डूब गए हैं. हिमाचल प्रदेश में मॉनसूनी आफत का सबसे ज्यादा असर दिख रहा है. मौसम विभाग ने मंडी और कुल्लू जैसे इलाकों के लिए भारी बारिश का रेड अलर्ट जारी किया था, जिसके बाद जनजीवन प्रभावित हुआ.