देश के कई राज्यों में भारी बारिश और बाढ़ ने जनजीवन को बुरी तरह प्रभावित किया है. मध्य प्रदेश, राजस्थान और उत्तर प्रदेश में स्थिति सबसे खराब है. पुष्कर से अजमेर तक और सतना से रीवा तक बाढ़ की स्थिति बेहद गंभीर है. गाड़ियां, खेत-खलिहान और घर पानी में डूब गए हैं. उत्तर से पूर्व-पश्चिम तक बादल इस कदर बरस रहे हैं कि शहर-शहर त्राहि-त्राहि मची है.