दिल्ली में यमुना नदी इस समय डरा रही है. लगातार चार दिनों से यमुना का पानी खतरे के निशान के ऊपर बह रहा है. यमुना के पास का इलाका पूरी तरह से पानी में डूबा हुआ है. मुख्यमंत्री के दफ्तर से लेकर निगम बोध घाट, राजघाट, कश्मीरी गेट, आईएसब टी, यमुना बाजार और मोनेस्टरी मार्केट तक सब कुछ पानी-पानी है.