Shraddha Murder Case: दिल्ली में प्यार कलंकित, आफताब ने श्रद्धा के किए टुकड़े- टुकड़े
मुंबई के रहने वाले एक लड़का और एक लड़की दिल्ली में आकर रहने लगे. लड़के ने लडकी का मर्डर किया और लाश के कई टुकड़े किए. लाश के टुकड़ों को रखने के लिए फ्रीज खरीदा और हर रोज एक टुक़ड़े को जंगल में फेंक दिया करता था.