2020 के दिल्ली दंगा मामले में आज अहम दिन है. इस मामले में दंगे की साजिश के दो अहम आरोपियों शरजील इमाम और उमर खालिद की जमानत याचिका पर फैसला आना है. दोनों आरोपी हाईकोर्ट के फैसले के खिलाफ SC पहुंचे हैं, जिसमें अदालत ने दोनों की जमानत याचिका को खारिज कर दिया था. 2 सितंबर 2025 के हाईकोर्ट के उस फैसले को आरोपियों ने सुप्रीम कोर्ट में चैलेंज किया है. उमर और शरजील के अलावा आरोपी गुलफिशा फातिमा, मिरां हैदर, शैफुर्रहमान, मोहम्मद सलीम खान और शाबाद अहमद भी सुप्रीम कोर्ट पहुंचे हैं, जिन पर आज फैसला आने की उम्मीद है. 10 दिसंबर को सुप्रीम कोर्ट ने मामले में सुनवाई पूरी कर ली थी और फैसला सुरक्षित रख लिया था. अब आज सभी की नजरें अदालत पर टिकी हैं.