शनिवार को उत्तराखंड के हरिद्वार में सीडीएस बिपिन रावत और उनकी पत्नी मधुलिका रावत की अस्थियां को बेटी कृतिका और तारिणी ने गंगा नदी में प्रवाहित किया. इस दौरान मौजूद लोगों ने भारत माता की जय के नारे लगाए. बता दें कि बुधवार को तमिलनाडु के कुन्नूर में हुए हेलिकॉप्टर हादसे में सीडीस बिपिन व मधुलिका रावत की आकस्मिक निधन हो गई थी. जिसे लेकर पूरे देश में शोक की लहर है. देखें आज तक संवाददाता मंजीत नेगी की ये खास रिपोर्ट.