Dattatreya Hosabale: हिंदुत्व पर RSS के बयान से क्यों नाराज हैं मुस्लिम नेता?
आरएसएस नेता दत्तात्रेय होशबोले के एक बयान के बाद से बवाल मचा हुआ है. होसबोले ने कहा कि जो लोग भारत में रह रहे हैं वो हिंदू हैं, और जो लोग हिंदू धर्म छोड़कर किसी और धर्म में चले गए हैं, आरएसएस उन्हें वापस लेने के लिए तैयार है.