कफ सिरप विवाद के बीच तमिलनाडु सरकार ने एक बड़ा फैसला लिया है. राज्य सरकार ने कोल्ड्रिफ्ट कफ सिरप पर प्रतिबंध लगा दिया है. यह प्रतिबंध 1 अक्टूबर से प्रभावी होगा, जिसके बाद कोल्ड्रिफ्ट कफ सिरप की बिक्री और स्टॉकिंग पर रोक लग जाएगी. यह निर्णय मध्य प्रदेश और राजस्थान में बच्चों की मौत के बाद लिया गया है. स्वास्थ्य विभाग ने कंपनी के कांचीपुरम स्थित प्लांट का निरीक्षण किया और वहां से सैंपल एकत्र किए.