संसद के मानसून सत्र में सरकार और विपक्ष के बीच गतिरोध जारी है। विपक्ष 'ऑपरेशन सिंदूर' और राष्ट्रीय सुरक्षा से जुड़े मुद्दों पर नियम 267 के तहत चर्चा की मांग कर रहा है। विपक्ष का कहना है कि 22 तारीख को हुए हमले के बाद पूरा विपक्ष सरकार के साथ खड़ा था, लेकिन अब सरकार उनकी बात को गंभीरता से नहीं ले रही है। एक सदस्य ने कहा, "जो सोया है उसे तो जगाया जा सकता है, लेकिन सोने का नाटक कर रहा हो, उसे कौन जगाएगा?" सरकार का आरोप है कि विपक्ष जानबूझकर सदन को नहीं चलने दे रहा है और सिर्फ हंगामा कर रहा है। विदेश मंत्रालय ने स्पष्ट किया है कि भारत का निर्णय किसी दूसरे देश के हस्तक्षेप के बिना था। जम्मू कश्मीर के गवर्नर ने सुरक्षा में चूक की बात कही है, जिस पर विपक्ष बहस की मांग कर रहा है।