उत्तर प्रदेश चुनाव के आखिरी चरण के लिए चुनाव करने बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी काशी पहुंचीं. यहां उनका स्वागत काले झंडों और वापस जाओ के नारों से हुआ. प्रदर्शनकारियों ने वाराणसी की सड़कों पर ममता को काले झंडे दिखाए जिसकी नाराजगी बंगाल में दिखाई दी. बंगाल में टीएमसी के युथ विंग के कार्यकर्ताओं ने कोलकाता के प्रेसीडेंसी कॉलेज के बाहर जमकर हंगामा किया. काशी में काले झंडे दिखाए जाने पर टीएमसी कार्यकर्ताओं ने बीजेपी पर भी निशाना साधा. टीएमसी छात्र परिषद के सदस्य सड़कों पर उतर आये और प्रदर्शन किया. देखें कोलकाता से सूर्याग्नि रॉय की ये रिपोर्ट.