लोकसभा में हंगामे के कारण सदन की कार्यवाही मंगलवार दिनांक 5 अगस्त 2025 तक के लिए स्थगित कर दी गई. विपक्ष एसआईआर के मुद्दे पर लगातार आक्रामक था. आज सदन में नेशनल स्पोर्ट्स गवर्नेंस बिल 2025 और नेशनल एंटी डोपिंग अमेंडमेंट बिल 2025 पर चर्चा होनी थी. संसदीय कार्य मंत्री ने बताया कि इन बिलों पर बिज़नेस एडवाइजरी कमिटी में सहमति बनी थी और दो दिन की चर्चा का समय दिया गया था.