दिल्ली सीएम आवास पर जनसुनवाई के दौरान एक व्यक्ति ने हंगामा किया. यह घटना उस समय हुई जब मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता जनसुनवाई कर रही थीं. बताया गया कि 35 से 40 साल का यह व्यक्ति खुद को राजकोट, गुजरात का निवासी राजेश भाई बता रहा है. उसने कागज़ फेंके और मुख्यमंत्री का हाथ पकड़कर खींचा. घटना के बाद मुख्यमंत्री के स्वास्थ्य की जांच डॉक्टरों की टीम ने की.