सोमवार को कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष और रायबरेली से सांसद सोनिया गांधी ने लोकसभा में केन्द्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) 10वीं क्लास के एग्जाम में पूछे गए सवाल का मामला उठाया है. कांग्रेस का आरोप है कि केंद्र महिलाओं के खिलाफ प्रतिगामी धारणाओं को बढ़ावा दे रही है. सोनिया गांधी ने मांग कि है CBSE को वो पैसेज ड्रॉप करना चाहिए. और परीक्षार्थियों को पूर्ण अंक दिया जाना चाहिए. प्रियंका चतुर्वेदी ने कहा- महिला विरोधी सोच वालों को पूरे देश की महिलाओं से माफी मांगनी चाहिए. देखें आज तक संवाददाता मौसमी सिंह की ये रिपोर्ट.