वंदे मातरम शो में भारत की रक्षा क्षेत्र में आत्मनिर्भरता के सफर को दिखाया गया है. भारत अब अपनी सुरक्षा के लिए दूसरों पर निर्भर नहीं है. देश अपने ड्रोन, मिसाइल और फाइटर जेट खुद बना रहा है. मेक इन इंडिया केवल एक नारा नहीं, बल्कि भारत की एक बड़ी मुहिम है. भारतीय हथियारों ने दुश्मन के घर में घुसकर तबाही मचाई है, जिससे दुनिया ने भारत के स्वदेशी हथियारों और मेक इन इंडिया की ताकत को देखा है.