भारतीय नौसेना के वीर जल, थल और वायु तीनों आयामों में देश की सुरक्षा सुनिश्चित करते हैं. नौसेना का विमानन विंग विशेष चुनौतियों का सामना करता है, जिसमें समुद्र में हिलते हुए जहाजों पर हेलिकॉप्टर और फाइटर प्लेन उतारना शामिल है. हिंद महासागर में मानवीय सहायता, हताहतों को निकालने और आपदा राहत के साथ-साथ खोज और बचाव अभियान भी नौसेना के महत्वपूर्ण कार्य हैं.