आशुतोष राणा और रेणुका शहाणे की जोड़ी को बॉलीवुड की कुछ शानदार जोड़ियों में गिना जाता है. आशुतोष कई दफा ये कह चुके हैं कि वे अपनी पत्नी की वजह से ही film industry में इतना कामयाब हैं. आइए एक्टर के जन्मदिन पर जानते हैं रेणुका शहाणे संग कैसे प्यार में पड़े आशुतोष राणा.