बेंगलुरु भगदड़ मामले में राज्य सरकार ने शुरुआती बचाव के बाद कई वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों को सस्पेंड कर दिया है. डीके शिवकुमार ने पहले कहा था कि 'हमारी पुलिस की कोई गलती नहीं है', लेकिन चौतरफा दबाव के बाद यह कार्रवाई की गई. सस्पेंड किए गए अधिकारियों में बेंगलुरु सेंट्रल ज़ोन के डीसीपी और अतिरिक्त पुलिस कमिश्नर भी शामिल हैं.