इन दिनों देश भर बाढ़ से कोहराम मचा हुआ है. असम में बाढ़ की स्थिति और बिगड़ गई है. मंगलवार को पांच लोगों की और मौत हो गई. राज्य में बाढ़ से लगभग 24.92 लाख लोग प्रभावित हुए हैं. सर्वाधिक प्रभावित सिलचर जिले के अधिकांश भाग पानी में अब भी डूबे हुए हैं. तो वहीं अरुणाचल प्रदेश में बाढ़ से त्राहिमाम मचा हुआ है. अरुणाचल प्रदेश में बाढ़ से एक शख्स की जान चली गई और 4 लोगों को बचा लिया गया. देखें पॉपुलर न्यूज.