इजरायल और अमेरिका समेत कई देशों के पास एंटी-ड्रोन सिस्टम मौजूद हैं और अब भारतीय सेना भी DRDO के एंटी ड्रोन सिस्टम को बड़े पैमाने पर इस्तेमाल करने की तैयारी कर रही है. 27 जून को हुए ड्रोन अटैक के बाद NSG की तरफ से जम्मू एयरफोर्स स्टेशन पर एंटी ड्रोन सिस्टम लगाया गया है, लेकिन ये सिर्फ शुरुआत है. ड्रोन अटैक के हमलों को रोकने और दुश्मन ड्रोन्स को हवा में ही मार गिराने के लिए जम्मू-कश्मीर में बॉर्डर से लेकर महत्वपूर्ण स्थानों तक एंटी ड्रोन सिस्टम लगाने की योजना भारतीय सेना ने बनाई है. इसके बारे में आजतक ने आर्मी चीफ जनरल एमएम नरवणे से खास बातचीत की, देखिए.
Days after the Jammu airbase attack, an anti-drone system has been put in place at the Jammu Air Force station by the National Security Guard (NSG). The Indian Army has planned to install anti-drone systems along the border area and on important places in Jammu and Kashmir to prevent drone attacks. Army chief General MM Naravane shares India's anti-drone plan with AajTak.