27 अगस्त से भारत पर 50% टैरिफ लागू होने के बीच प्रधानमंत्री मोदी ने अहमदाबाद की एक रैली में देश हित को सर्वोपरि बताया. इस बयान के साथ ही यह अटकलें भी लग रही हैं कि भारत दुनिया के सबसे बड़े ट्रेडिंग ब्लॉक रीजनल कॉम्प्रिहेंसिव इकोनॉमिक पार्टनरशिप (RCEP) में शामिल हो सकता है. भारत ने 2019 में सस्ते विदेशी उत्पादों से घरेलू उद्योगों को नुकसान और सेवाओं में पर्याप्त रियायत न मिलने की चिंताओं के कारण इसमें शामिल होने से इनकार कर दिया था. अब भारत अपनी शर्तों पर इस ब्लॉक में शामिल होने पर विचार कर रहा है.