महाराष्ट्र के बुलढाणा में स्थित लोनार झील वैज्ञानिकों के लिए रहस्य का विषय है, जिसका निर्माण करीब 52,000 साल पहले एक उल्कापिंड के टकराने से हुआ था. इस झील का पानी अपना रंग बदलता है और इसकी एक परत में ऑक्सीजन न होने के बावजूद सूक्ष्म जीव पाए गए हैं.