उत्तर प्रदेश विधानसभा के शीतकालीन सत्र का आज दूसरा दिन है. सत्र के पहले से ही कोडीन कफ सिरप का मामला गरमाया हुआ है. इसपर बोले हुए अखिलेश यादव ने कहा कि किसी प्रदेश के मुख्यमंत्री या उनके समर्थक झूठ क्यों बोलते हैं और कैसे प्रधानमंत्री के संसदीय क्षेत्र में एक बड़े और जटिल रैकेट का खुलासा हो रहा है. मामला केवल यूपी तक सीमित नहीं है बल्कि इसमें सात सौ कंपनियां और कई हजार करोड़ का अंतरराष्ट्रीय मसला जुड़ा हुआ है.