जो केंद्र शासित राज्य की आग पिछले सात सालों से आम आदमी पार्टी बनाम केंद्र सरकार बनी हुई है. अब उस सियासत ने नया ठिकाना पंजाब को बनाया है. अब जंग चंडीगढ़ को लेकर हैं जहां आम आदमी पार्टी ने एक बार फिर केंद्र सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है. इस बार जंग चंडीगढ़ को लेकर हैं. जिसे पंजाब सरकार अब पूरी तरह से पंजाब का बनाना चाहती है. आज पंजाब विधानसभा में सीएम भगवंत मान ने चंडीगढ़ को पूरी तरह से पंजाब के हवाले करने की मांग की. भगवंत मान ने चंडीगढ़ में केंद्रीय सेवा कानून लागू करने के विरोध में प्रस्ताव पेश किया. प्रस्ताव पर चर्चा के बाद इसे सर्वसम्मति से पारित कर दिया गया. देखें वीडियो.
AAP won Punjab Assembly Election 2022 and formed government. Meanwhile AAP is in attacking mode and targeting Central Government. Watch this video to know reason why?