आजतक द्वारा शुरु किया गया 'मेरा स्वाभिमान' कैंपेन देशभर के लोगों को जोड़ रहा है. ये मुहिम पूरे देश में पसंद की जा रही है. 'मेरा स्वाभिमान' मुहिम के तहत लोग अपनी कहानी हम तक पहुंचा रहे हैं. मेरा स्वाभिमान पर दर्शकों का विश्वास बढ़ता नजर आ रहा है. लोगों का कहना है कि ये प्रेरणादायक है. मेरा स्वाभिमान मुहीम का असर दिख रहा है, देखें मेरा स्वाभिमान के दर्शकों ने इस मुहिम के तहत क्या वादा किया.