आजतक के 'मेरा स्वाभिमान' मुहिम से देशभर के लोग जुड़ रहे हैं. ये मुहिम पूरे देश में पसंद की जा रही है. 'मेरा स्वाभिमान' मुहिम के तहत लोग अपनी कहानी हम तक पहुंचा रहे हैं. मेरा स्वाभिमान पर दर्शकों का विश्वास बढ़ता नजर आ रहा है. लोगों का कहना है कि 'दिखावे के लिए नहीं है ये मुहीम'. देखें ये वीडियो.