तेरह साल पहले पाकिस्तान से आए 10 आतंकियों ने मुंबई को दहला दिया था. आतंकियों की मंशा तो भारत को घुटनों पर लाने की थी, लेकिन सुरक्षाबलों ने 3 दिन के अंदर पाकिस्तानी आतंकियों को मौत की नींद सुला दिया. 10 में से 9 आतंकियों को ढेर कर दिया गया और एक आतंकी जिंदा पकड़ लिया गया था. 26 नवंबर 2008 की रात 8 बजे पहुंचे 10 आतंकियों में 1 आतंकी अजमल आमिर कसाब जिंदा पकड़ा गया था. इसी आतंकी ने दुनिया को बताया कि पाकिस्तान एक आतंकी मुल्क है. 26 नवंबर से 29 नवंबर तक मुंबई बंधक बनी रही. वो गोलियों और धमाकों की आवाज़ से गूंजती रही. देखिए ये पूरी रिपोर्ट.
Thirteen years ago, 10 terrorists from Pakistan had shaken Mumbai. The security forces had shot down the 9 terrorists and caught one of them alive. Watch the whole story of that dreadful night 13 years ago in this report.