केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने एक इंटरव्यू में 130वें संशोधन बिल को लेकर विपक्ष पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि कोई भी मुख्यमंत्री हो, मंत्री हो या प्रधानमंत्री हो, जेल में रहकर सरकार नहीं चला सकते. शाह ने कहा कि केजरीवाल को जेल जाने पर इस्तीफा दे देना चाहिए था. उन्होंने लालकृष्ण आडवाणी, येदियुरप्पा और हेमंत सोरेन जैसे नेताओं के नैतिक आधार पर दिए गए इस्तीफों का जिक्र किया.