देश की सबसे कम उम्र की मेयर और केरल के यंगेस्ट MLA ने की सगाई, कुछ ऐसी है लव स्टोरी...

इस जोड़े ने पिछले महीने अपनी शादी को लेकर घोषणा की थी. दोनों सीपीएम पार्टी के स्टूडेंट विंग 'बालासंघम' में साथ काम करते थे. इस दौरान दोनों एक-दूसरे के काफी करीब आ गए.

Advertisement
आर्य राजेंद्रन और सचिन देव ने की सगाई. आर्य राजेंद्रन और सचिन देव ने की सगाई.

aajtak.in

  • तिरुवनंतपुरम,
  • 06 मार्च 2022,
  • अपडेटेड 3:29 PM IST
  • आर्य राजेंद्रन 21 साल की उम्र में बन गई थीं मेयर
  • रविवार को केरल के यंगेस्ट विधायक से की सगाई

केरल के तिरुवनंतपुरम की मेयर आर्य राजेंद्रन बलूसेरी के विधायक सचिन देव से शादी करने वाली हैं. दोनों ने रविवार को तिरुवनंतपुरम के एकेजी सेंटर में सगाई की. इस दौरान दोनों के परिवार वाले और कई नेता मौजूद रहे. बता दें, आर्य जहां देश की सबसे कम आयु की मेयर हैं तो वहीं उनके होने वाले पति सचिन देव केरल के यंगेस्‍ट विधायक हैं.

Advertisement

इस जोड़े ने पिछले महीने अपनी शादी को लेकर घोषणा की थी. दोनों सीपीएम पार्टी के स्टूडेंट विंग 'बालासंघम' में साथ काम करते थे. इस दौरान दोनों एक-दूसरे के काफी करीब आ गए.

वहीं, कोच्चि के सीपीएम पार्टी सचिवालय में दोनों को उपहार के रूप में किताब देकर स्वागत किया गया. पोलित ब्यूरो के सदस्य एमए बेबी ने उन्हें किताब भेंट की. बता दें आर्य राजेंद्रन ने महज 21 साल की उम्र में ही मेयर पद का कार्यभार संभाल लिया था.

आर्य राजेंन्‍द्रन ने बताया कि जब हमने शादी को लेकर निर्णय लिया तो परिवार वालों को इसके बारे में बताया. अपनी शादी को लेकर आर्य ने आगे कहा कि उनके लिए समान राजनीतिक विचारधारा वाले व्यक्ति से शादी करना महत्वपूर्ण था.

गणित स्नातक हैं आर्य राजेंद्रन
बता दें, सचिन देव कोझीकोड के नेल्लीकोड के रहने वाले हैं. उन्होंने कोझीकोड के गवर्नमेंट आर्ट्स कॉलेज से अंग्रेजी साहित्य में बीए किया है और कोझीकोड के लॉ कॉलेज से एलएलबी की पढ़ाई पूरी की है. वहीं तिरुवनंतपुरम की रहने वाली आर्य राजेंद्रन गणित स्नातक हैं, उनके पिता इलेक्ट्रीशियन हैं और मां जीवन बीमा निगम कर्मचारी हैं.

Advertisement

(इनपुट: रिकसन)

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement