पश्चिम रेलवे द्वारा यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए अहमदाबाद और पटना के बीच 26 जुलाई 2024 को वन वे स्पेशल ट्रेन विशेष किराये पर चलाने का निर्णय लिया गया है. दरअसल, ट्रेनों में भारी भीड़ और टिकटों की लंबी वेटिंग को देखते हुए रेलवे प्रशासन की तरफ से ये स्पेशल वन-वे ट्रेन चलाने का फैसला लिया गया है.
रेलवे चला रहा वन-वे स्पेशल ट्रेन
ट्रेन संख्या 09413 अहमदाबाद-पटना स्पेशल 26 जुलाई 2024 शुक्रवार को अहमदाबाद से 16.35 बजे प्रस्थान करेगी और तीसरे दिन रविवार को 07.00 बजे पटना पहुंचेगी.
इन मार्गों से गुजरेगी वन-वे स्पेशल ट्रेन
मार्ग में यह ट्रेन नडियाद, आणंद, छायापुरी, गोधरा, रतलाम, नागदा, भवानी मंडी, कोटा, सवाई माधोपुर, गंगापुर सिटी, बयाना, आगरा फोर्ट, टूंडला, कानपुर सेंट्रल, लखनऊ, अयोध्या कैंट, अकबरपुर, वाराणसी, पंडित दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन, बक्सर और आरा स्टेशनों पर रुकेगी. इस ट्रेन में 20 कोच स्लीपर श्रेणी और एक कोच सामान्य श्रेणी का रहेगा.
इस ट्रेन में 20 कोच स्लीपर श्रेणी और एक कोच सामान्य श्रेणी का रहेगा. पश्चिम रेलवे के वरिष्ठ जन संपर्क अधिकारी जितेन्द्रकुमार जयंत ने बताया कि पटना जाने वाली दूसरी ट्रेनों मे ज्यादा वेटिंग लिस्ट होने और डिमांड होने की वजह से यह स्पेशल ट्रेन वन वे चलाई जा रही है.
ब्रिजेश दोशी