जब डरना छोड़ देंगे तब अखंड भारत होगा, RSS प्रमुख मोहन भागवत का बयान

RSS चीफ मोहन भागवत ने रविवार को नागपुर में कहा कि भारत अहिंसा का पुजारी है, दुर्बलता का पुजारी नहीं है. उन्होंने कहा कि अखंड भारत की बात करते हैं तो लोग डर जाते हैं. बोलते हैं- कब होगा. जब डरना छोड़ देंगे, तब अखंड भारत होगा.

Advertisement
RSS प्रमुख मोहन भागवत. RSS प्रमुख मोहन भागवत.

योगेश पांडे

  • नागपुर,
  • 14 अगस्त 2022,
  • अपडेटेड 12:08 PM IST

राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ (RSS) प्रमुख मोहन भागवत ने रविवार को नागपुर में बड़ा बयान दिया. उन्होंने कहा कि हमारा देश भारत विविधताओं को समेटे है. हमारी तरफ पूरी दुनिया की नजरें हैं. उन्होंने आगे कहा कि भारत को भारत के नाते बड़ा बनाना है. अमेरिका सारी दुनिया में अपना डंडा चलाता है. चीन अपने सामर्थ्य का विस्तार करने की कोशिश में रहता है. 

Advertisement

भागवत ने कहा कि हमने ही जात-पात की खाई बनाई है. छोटे अहंकार की साजिश करते रहे हैं. उन्होंने कहा कि विविधता के प्रबंधन के लिए दुनिया भारत की ओर देखती है. भागवत ने कहा कि टाटा के पीछे विवेकानंद की प्रेरणा थी. शक्ति का थोड़ा अवतरण चीन में हुआ, दुनिया में क्या-क्या कर रहा है, ये हम देख सकते हैं. 

उन्होंने कहा कि भारत अहिंसा का पुजारी है, दुर्बलता का पुजारी नहीं है. उन्होंने कहा कि अखंड भारत की बात करते हैं तो लोग डर जाते हैं. बोलते हैं- कब होगा. जब डरना छोड़ देंगे, तब अखंड भारत होगा. 

उन्होंने कहा कि हमको इस देश में स्वच्छता अभियान चलाना पड़ता है. इसके बाद भी सड़क के दोनों ओर कचरा फैला रहता हैं. समस्या होती है तो गुहार लगानी होती है लेकिन इसके लिए बसें क्यों जलाना? हम अपनी बात करने के लिए शत्रु को सामने क्यों खड़ा करते हैं.

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement