मां ने बेटे के साथ नदी में कूदकर दी जान, पारिवारिक कलह बनी वजह

केरल के पयानगडी में दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जहां एक 30 साल की महिला ने अपने तीन साल के बेटे के साथ पुल से नदी में छलांग लगाकर आत्महत्या कर ली. महिला का शव बरामद कर लिया गया है, लेकिन बच्चा अब भी लापता है. पारिवारिक कलह को इस दर्दनाक कदम की वजह माना जा रहा है. पुलिस और बचाव दल तलाश में जुटे हैं.

Advertisement

aajtak.in

  • पयानगडी,
  • 20 जुलाई 2025,
  • अपडेटेड 5:22 PM IST

केरल के पयानगडी से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है. शनिवार तड़के करीब 1 बजे एक 30 साल की महिला ने अपने तीन साल के बेटे के साथ नदी में छलांग लगाकर आत्महत्या कर ली. महिला की पहचान एम वी रीमा के रूप में हुई है. पुलिस के मुताबिक, महिला ने एक दोपहिया वाहन से पुल पर पहुंचकर अपने बेटे को गोद में लेकर नदी में कूद गई.

Advertisement

न्यूज एजेंसी की रिपोर्ट के मुताबिक स्थानीय पुलिस ने बताया कि रीमा और उसके पति के बीच पिछले तीन सालों से अनबन चल रही थी और वो अलग रह रहे थे. शुरुआती जांच में पारिवारिक विवाद को आत्महत्या की वजह माना जा रहा है, हालांकि पुलिस का कहना है कि पूरी घटना की गहराई से जांच की जाएगी.

घटना की सूचना मिलते ही पयानगडी थाने की पुलिस और फायर ब्रिगेड की स्कूबा टीम मौके पर पहुंची. सुबह लगभग 9 बजे रीमा का शव नदी से बरामद कर लिया गया, लेकिन तीन साल के बेटे की तलाश अभी भी जारी है. स्कूबा टीम उसकी तलाश में लगातार जुटी हुई है.

पुलिस ने महिला का पंचनामा कर लिया है और पोस्टमार्टम के बाद शव को परिवार को सौंप दिया जाएगा. पयानगडी पुलिस थाने के एक अधिकारी ने कहा, 'महिला ने तड़के 1 बजे पुल पर पहुंचकर आत्मघाती कदम उठाया. जांच की जा रही है कि वह इतनी रात को बाहर क्यों निकली और क्या कोई और भी इसमें शामिल था.

Advertisement

ग्रामीणों और परिजनों में इस घटना को लेकर गहरा दुख है. लोग इस त्रासदी को सुनकर स्तब्ध हैं. कई स्थानीय लोगों का कहना है कि पारिवारिक विवाद ने महिला और बच्चे की जान ले ली. फिलहाल पुलिस इस मामले में और गहराई से पूछताछ कर रही है, और महिला के रिश्तेदारों और जानने वालों के बयान दर्ज कर रही है.

 

---- समाप्त ----

TOPICS:
Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement