इंटरव्यू के लिए निकली, नहीं लौटी घर... त्रिची के जंगल में मिली युवती की जली हुई लाश

तमिलनाडु के तिरुचि में 22 वर्षीय युवती की जली हुई लाश जंगल में मिली. युवती नौकरी इंटरव्यू के लिए घर से निकली थी. पुलिस ने मोबाइल लोकेशन से खोजकर शव बरामद किया. बेटी की जली लाश देखकर मां रो-रोकर बुरा हाल कर लिया. सिरुगनूर पुलिस जांच में जुटी है, वहीं बीजेपी ने डीएमके सरकार पर लापरवाही का आरोप लगाया है.

Advertisement
मोबाइल लोकेशन से शव बरामद. (फोटो-ITG) मोबाइल लोकेशन से शव बरामद. (फोटो-ITG)

प्रमोद माधव

  • त्रिची,
  • 01 नवंबर 2025,
  • अपडेटेड 5:00 PM IST

तमिलनाडु के त्रिची जिले से एक दर्दनाक घटना सामने आई है. यहां 22 वर्षीय एक युवती नौकरी के लिए इंटरव्यू देने घर से निकली थी. मगर, जंगल में युवती की जली हुई लाश मिली. मृतका श्रीनिवासपुरम की रहने वाली थी और हाल ही में उसने एमएससी गणित की पढ़ाई पूरी की थी. गुरुवार को उसने परिवार को बताया था कि वह एक इंटरव्यू देने जा रही है, लेकिन शाम तक घर नहीं लौटी.

Advertisement

जंगल से बरामद हुआ जला हुआ शव

युवती के शाम तक घर नहीं लौटने पर परिजनों ने उसकी तलाश शुरू की और पुलिस को गुमशुदगी की सूचना दी. पुलिस ने युवती की मोबाइल लोकेशन ट्रैक की, जिसमें उसका सिग्नल सनमंगलम के जंगल क्षेत्र में मिला. इसके बाद तलाशी अभियान शुरू किया गया. इसी दौरान पुलिस को सूचना मिली कि जंगल में एक महिला का जला हुआ शव मिला है.

यह भी पढ़ें: त्रिची एयरपोर्ट पर दीवार से टकराया एअर इंडिया का विमान, हलक में फंसी 136 यात्रियों की जान

शव की पहचान उसी लापता युवती के रूप में हुई. पुलिस ने शव को जिला सरकारी अस्पताल भेजा. जब पीड़िता की मां ने बेटी के जले हुए शरीर को देखा तो वह फूट-फूट कर रो पड़ीं.

पुलिस जांच जारी, राजनीति में उठे सवाल

Advertisement

घटना की जांच सिरुगनूर पुलिस ने शुरू कर दी है. वहीं, इस हृदयविदारक वारदात पर राजनीतिक बयानबाजी भी शुरू हो गई है. राज्य के भाजपा नेता विनोज पी. सेल्वम ने डीएमके सरकार पर गंभीर आरोप लगाए हैं. उन्होंने कहा कि महिलाओं के खिलाफ अपराध लगातार बढ़ रहे हैं और सरकार चुप है. उन्होंने पूछा, क्या सोई हुई डीएमके सरकार किसी मां की इस दर्दनाक पुकार का जवाब देगी?

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement