इस सीजन गुलाबी सर्दी या हाड़ कंपाने वाली ठंड? मौसम विभाग ने दिया अपडेट

IMD Winter Update: सर्दी का मौसम शुरू हो गया है और लोगों के मन में सवाल उठ रहा है कि इस बार कैसी सर्दी पड़ेगी. मौसम विभाग ने इस बारे में अपडेट दिया है. मौसम विभाग ने दिसंबर से फरवरी तक की जानकारी सामने रखी है. यहां पढ़िए कैसा रहेगा मौसम.

Advertisement
Winter Season Weather Update (Representational Image) Winter Season Weather Update (Representational Image)

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 02 दिसंबर 2022,
  • अपडेटेड 10:23 AM IST

सर्दियों का मौसम आ गया है. दिल्ली और आसपास के हिस्सों में न्यूनतम टेंपरेचर में कमी देखने को मिल रही है. ठंड की शुरुआत के साथ ही लोगों को मन में वाल उठ रहा है कि इस बार ठंड कितनी पड़ेगी. इसी सवाल का जवाब मौसम विभाग ने दे दिया है. IMD ने दिसंबर 2022 से फरवरी 2023 के मौसम की जानकारी सामने रखी है. 

Advertisement

मौसम विभाग ने जानकारी दी है कि उत्तर पश्चिमी भारत के कई हिस्सों में मुख्य रूप से पश्चिमी विक्षोभ की संभावित गतिविधि के कारण इस बार सर्दी के मौसम में भी कड़ाके की ठंड नहीं पड़ेगी. हालांकि, मौसम विभाग (IMD) के प्रमुख मृत्युंजय मोहापात्रा ने कहा कि तापमान में दिन-प्रतिदिन के आधार पर बदलाव हो सकता है.

आईएमडी ने कहा, "सर्दियों के मौसम (दिसंबर 2022 से फरवरी 2023) के दौरान, प्रायद्वीपीय भारत के कई हिस्सों और मध्य भारत के कुछ हिस्सों और उत्तर-पश्चिम भारत के अलग-अलग हिस्सों में न्यूनतम तापमान सामान्य से नीचे रहने की संभावना है. वहीं, उत्तर पश्चिम भारत के कई हिस्सों और पूर्वोत्तर भारत के अधिकांश हिस्सों में न्यूनतम तापमान सामान्य से ऊपर  रहने की संभावना है.

मोहापात्रा ने उत्तर पश्चिम भारत के कई हिस्सों में सामान्य से अधिक तापमान के लिए पश्चिमी विक्षोभ की गतिविधि में कमी और पूर्वी हवाओं के प्रवेश को जिम्मेदार ठहराया है. उन्होंने कहा कि पश्चिमी विक्षोभ गतिविधि में कमी के चलते इस बार कम बादल छाए रहेंगे और दिन का तापमान अधिक रहेगा. साथ ही, बंगाल की खाड़ी से पूर्वी हवाओं का प्रवेश हो सकता है. इससे न्यूनतम तापमान में वृद्धि होगी लेकिन जरूरी नहीं कि बारिश हो. 

Advertisement

मौसम विभाग ने कहा कि प्रायद्वीपीय भारत के तमिलनाडु, पुडुचेरी और कराईकल, तटीय आंध्र प्रदेश और यनम, रायलसीमा, केरल और माहे और दक्षिण आंतरिक कर्नाटक में दिसंबर में सामान्य बारिश होने की संभावना है. हालांकि, पूरे देश में दिसंबर में मासिक वर्षा सामान्य से कम रहने की संभावना है. 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement