कौन हैं ED के अफसर कपिल राज... जिन्होंने केजरीवाल-सोरेन को किया गिरफ्तार

प्रवर्तन निदेशालय ने बीते कुछ वक्त में कई हाई प्रोफाइल मामलों की जांच कर राजनेताओं और बिजनेसमैन पर शिकंजा कसा है. गुरुवार को ईडी के अतिरिक्त निदेशक रैंक के ऑफिसर कपिल राज ने गुरुवार बार को केजरीवाल की गिरफ्तारी के साथ इतिहास रच दिया है. इससे पहले उन्होंने भूमि घोटाले में आरोपी झारखंड के पूर्व सीएम हेमंत सोरेन को गिरफ्तार किया था.

Advertisement
अरविंद केजरीवाल और हेमंत सोरेन. (फाइल फोटो) अरविंद केजरीवाल और हेमंत सोरेन. (फाइल फोटो)

मुनीष पांडे

  • नई दिल्ली,
  • 23 मार्च 2024,
  • अपडेटेड 1:58 AM IST

दिल्ली शराब नीति घोटाले में प्रवर्तन निदेशालय ने कार्रवाई करते हुए गुरुवार रात को दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के घर पर सर्च करते हुए उन्हें गिरफ्तार कर लिया. इस वक्त वो ईडी की रिमांड पर हैं. ईडी ने बीते कुछ वक्त में कई घोटालों से जुड़े मामलों में जांच के बाद बड़े-बड़े राजनेता और उद्योगपतियों पर नकेल कसते हुए उन्हें गिरफ्तार किया है.

केजरीवाल की गिरफ्तारी के बाद प्रवर्तन अधिकारी ने पहली बार मौजूदा मुख्यमंत्री को गिरफ्तार कर इतिहास रच दिया है. अब हम आपको इतिहास रचने वाले ईडी के अतिरिक्त निदेशक रैंक के ऑफिसर कपिल राज के बारे में बता रहे हैं, जिन्होंने कई हाई प्रोफाइल केस में जांच की है.

Advertisement

केजरीवाल और हेमंत सोरेन को किया है गिरफ्तार

साल 2009 बैच के आईआरएस (IRS) अधिकारी कपिल राज ने 21 मार्च को दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को उनके सरकारी आवास से गिरफ्तार किया था. अरविंद केजरीवाल इतिहास के पहले मौजूदा सीएम हैं, जिन्हें किसी केंद्रीय एजेंसी या राज्य पुलिस ने गिरफ्तार किया है. इसके अलावा कुछ दिनों पहले 31 जनवरी, 2024 को उन्होंने झारखंड के तत्कालीन मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को भी गिरफ्तार किया था. हालांकि, हेमंत ने एजेंसी के आधिकारिक तौर पर गिरफ्तार किए जाने से एक घंटे पहले इस्तीफा दे दिया था.

यह भी पढ़ें: Shankhnaad: लोकसभा चुनाव के समय केजरीवाल के जेल जाने से आम आदमी पार्टी को होगा नुकसान?

मूल रूप यूपी के रहने वाले हैं कपिल राज

वह मूल रूप से उत्तर प्रदेश के सहारनपुर के रहने वाले कपिल राज ने लखनऊ से अपनी इंजीनियरिंग की डिग्री पूरी करने के बाद साल 2008 में यूपीएससी परीक्षा पास की थी. उन्हें कस्टम्स एंड सेंट्रल एक्साइज कैडर में तैनात किया गया. उन्होंने मूल कैडर में कुछ सालों तक काम करने के बाद 7 साल पहले ईडी में प्रतिनियुक्ति पर भेजा गया था, जहां वो ईडी के मुंबई जोनल ऑफिस में डिप्टी डायरेक्टर के रूप में काम किया.

Advertisement

यह भी पढ़ें: केजरीवाल को दिल्ली हाईकोर्ट से झटका, रिमांड के खिलाफ अर्जी पर तत्काल सुनवाई से इनकार

PNB मामले में भी कर चुके हैं जांच

मुंबई में काम करते हुए उन्होंने भगोड़े अरबपति नीरव मोदी और मेहुल चोकसी से जुड़े पंजाब नेशनल बैंक मामले सहित कई अन्य हाई प्रोफाइल मामलों पर काम किया है. 

वही, उन्होंने झारखंड के अवैध खनन मामले और भूमि घोटाले की भी जांच की है, जिसमें हेमंत सोरेन को 31 जनवरी को गिरफ्तार किया है और हाल ही में दिल्ली उत्पाद शुल्क नीति मामले में दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को गिरफ्तार किया है.

यह भी पढ़ें: हेमंत सोरेन की SLP पर सुप्रीम कोर्ट में 1 अप्रैल को होगी सुनवाई, पढ़ें- पूर्व CM ने अपनी याचिका में क्या-क्या कहा

3 पहले आए दिल्ली

कपिलराज को तीन साल पहले संयुक्त निदेशक के पद पर प्रमोट करते हुए उनका ट्रांसफर दिल्ली किया गया था. उन्हें झारखंड के साथ-साथ दिल्ली में विशिष्ट HIU (मुख्यालय जांच इकाई) का प्रभार दिया गया था. इसी दौरान उन्होंने पश्चिम बंगाल कोयला घोटाले जैसे कई हाई प्रोफाइल मामलों की जांच की, जिसमें कथित तौर पर टीएमसी सांसद अभिषेक बनर्जी नाम सामने आया था.

'कागजी काम में हासिल है महारत'

प्रवर्तन निदेशालय के वरिष्ठ अधिकारी ने कपिल राज के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि कपिल राज को जांच के साथ-साथ कागजी काम में महारत हासिल है. वो एजेंसी में हमारे सबसे अच्छे जांचकर्ताओं में से एक हैं. इसके अलावा वो पूरी एजेंसी में अपने निडर स्वभाव के लिए भी प्रसिद्ध हैं जो कभी किसी से नहीं डरते चाहे वह कितना भी शक्तिशाली व्यक्ति क्यों न हो.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement