Western Railways: किसान आंदोलन के कारण कई ट्रेनें डायवर्ट, देखें शेड्यूल में बदलाव

पिछले कई महीनों से देशभर में नए कृषि कानून के खिलाफ किसान आंदोलन चल रहा है. आंदोलन के कारण कई रेल सेवाएं प्रभावित हुई हैं. पश्चिमी रेलवे (Western Railways) ने ट्वीट कर इसकी जानकारी दी है कि आंदोलन के कारण कुछ ट्रेनों को डायवर्ट किया जा रहा है और कुछ को शॉर्ट टर्मिनेट किया गया है.

Advertisement
किसान आंदोलन के कारण कई ट्रेन हुई डायवर्ट किसान आंदोलन के कारण कई ट्रेन हुई डायवर्ट

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 01 मार्च 2021,
  • अपडेटेड 4:11 PM IST
  • आंदोलन के कारण रेल सेवाएं प्रभावित
  • पश्चिमी रेलवे ने ट्वीट कर दी जानकारी
  • मुंबई सेंट्रल अमृतसर स्पेशल ट्रेन का रूट भी बदला

पिछले कई महीनों से देशभर में नए कृषि कानून के खिलाफ किसान आंदोलन चल रहा है. आंदोलन के कारण कई रेल सेवाएं प्रभावित हुई हैं. पश्चिमी रेलवे (Western Railways) ने ट्वीट कर इसकी जानकारी दी है कि आंदोलन के कारण कुछ ट्रेनों को डायवर्ट किया जा रहा है और कुछ को शॉर्ट टर्मिनेट किया गया है. रेल मंत्रालय के ट्वीट के अनुसार, पंजाब में पिछले दिनों चल रहे किसान आंदोलन के कारण पश्चिम रेलवे की कुछ ट्रेनें प्रभावित हुई हैं. 

Advertisement

कुछ ट्रेनों के रास्ते में किए गए बदलाव
मुंबई सेंट्रल अमृतसर स्पेशल ट्रेन को व्यास-जनडियाला- अमृतसर के बजाय परिवर्तित मार्ग व्यास-तरन तारन-अमृतसर के रास्ते चलाया जाएगा. एक मार्च को छूटने वाली ट्रेन संख्या 02904 अमृतसर- मुंबई सेंट्रल स्पेशल ट्रेन को अमृतसर-जनडियाला-व्यास की बजाय परिवर्तित मार्ग अमृतसर-तरनतारन-व्यास के रास्ते चलाया जाएगा.

एक मार्च को छूटने वाली ट्रेन संख्या 02925 बांद्रा टर्मिनस अमृतसर स्पेशल ट्रेन को व्यास-जनडियाला अम-तसर की बजाय परिवर्तित मार्ग व्यास-तरनतारन-अमृतसर के रास्ते चलाई जाएगी.

कोरोना की मार से बेहाल पश्चिमी रेलवे
साथ ही कोरोना महामारी के कारण भी रेल सेवा बुरी तरह प्रभावित हुई है. खबरों के अनुसार, कोरोना वायरस के कारण पश्चिम रेलवे को करीब पांच हजार करोड़ रुपये सालाना का नुकसान हुआ है. 
 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement