TMC सांसद नुसरत पर डंडे से पीटने की धमकी का आरोप, पंचायत चुनाव से जुड़ा है मामला

रविवार को नुसरत जहान अपने निर्वाचन क्षेत्र बशीरहाट में एक जनसभा को संबोधित कर रही थीं, जहां उन्होंने कहा, देखिए आज ये क्या साजिश कर रहे हैं. उन्होंने लोगों के खिलाफ कई चीजों की कोशिश की. उन्होंने लोगों को डराने की कोशिश की. धर्म से खिलवाड़ किया. लेकिन कुछ काम नहीं आया. 

Advertisement
नुसरत जहान-फाइल फोटो नुसरत जहान-फाइल फोटो

ऋत्तिक मंडल

  • कोलकाता,
  • 21 मई 2023,
  • अपडेटेड 8:57 PM IST

पश्चिम बंगाल तृणमूल कांग्रेस (TMC) की सांसद नुसरत जहान ने रविवार को पंचायत चुनाव के दौरान विरोधियों को कथित तौर पर बांस के डंडे से पीटने की धमकी दी.

रविवार को नुसरत जहान अपने निर्वाचन क्षेत्र बशीरहाट में एक जनसभा को संबोधित कर रही थीं, जहां उन्होंने कहा, देखिए आज ये क्या साजिश कर रहे हैं. उन्होंने लोगों के खिलाफ कई चीजों की कोशिश की. उन्होंने लोगों को डराने की कोशिश की. धर्म से खिलवाड़ किया. लेकिन कुछ काम नहीं आया. 

Advertisement

भाजपा पर निशाना साधते हुए नुसरत जहान ने कहा, 2021 में बीजेपी ने 200 पार का नारा दिया. लेकिन वे असफल रहे और हार गए.

वे इस बार एक बड़ी साजिश रच रहे हैं. लोगों का पैसा बंगाल जाने से रोका. यह लोगों के लिए ममता बनर्जी के काम को रोकने की साजिश है. उन्होंने राज्य को 100 दिनों की कार्य योजना के तहत धनराशि रोक दी है.

वे बंगाल के लिए कुछ नहीं देते. बंगाल के लोग आपको वोट क्यों देते हैं? आपने उनके लिए क्या किया है? आपको एक भी वोट नहीं मिलेगा. पंचायत चुनाव में जो भी आएगा अगर कांग्रेस का बीजेपी है तो उसे बशीरहाट की जनता बांस से पीटेगी.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement