Weather Update: कड़ाके की सर्दी के बीच दिल्लीवासियों की इस हफ्ते बढ़ेंगी मुश्किलें, मौसम को लेकर IMD ने दी ये चेतावनी

Delhi Rainfall: लोग कड़ाके की सर्दी से बचने के लिए अलाव का सहारा ले रहे हैं. राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में कुछ दिनों पहले बारिश (Delhi rainfall) हुई थी, जिससे लोगों को काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ा था. अब इस हफ्ते फिर से राजधानी में बारिश हो सकती है.

Advertisement
Weather Forecast Update: उत्तर भारत में कड़ाके की ठंड (PTI) Weather Forecast Update: उत्तर भारत में कड़ाके की ठंड (PTI)

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 17 जनवरी 2022,
  • अपडेटेड 2:00 PM IST
  • दिल्ली में 21 जनवरी को बारिश के आसार
  • IMD के अनुसार, उत्तर भारत में ठंड का सितम जारी

Delhi Weather Update, Delhi rainfall: उत्तर भारत (North India Cold Wave) के विभिन्न राज्यों में पिछले एक महीने से ठंड का कहर जारी है. हाल के दिनों में पहाड़ों पर हो रही बर्फबारी (Snowfall) की वजह से मैदानी इलाकों में सर्दी का सितम खत्म नहीं हुआ है. लोग कड़ाके की सर्दी से बचने के लिए अलाव का सहारा ले रहे हैं. राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में कुछ दिनों पहले बारिश (Delhi rainfall) हुई थी, जिससे लोगों को काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ा था.

Advertisement

अब इस हफ्ते फिर से राजधानी में बारिश हो सकती है. बारिश की वजह से दिल्लीवासियों को कड़ाके की ठंड का सामना करना पड़ सकता है. इसके अलावा, आने वाले दो दिन पंजाब, हरियाणा, यूपी समेत कई राज्यों के लिए भारी पड़ने वाले हैं. दरअसल, मौसम विभाग (IMD) ने अनुमान जताया है कि दो दिनों तक इन राज्यों में कड़ाके की ठंड जारी रहेगी. इसके चलते आम जनजीवन पर असर पड़ सकता है.

दिल्ली में इस हफ्ते बारिश की संभावना
मौसम विभाग (IMD) के अनुसार, दिल्ली में आज का न्यूनतम तापमान 9 डिग्री सेल्सियस रह सकता है, जबकि अधिकतम तापमान 17 डिग्री सेल्सियस रहेगा. आज के दिन कोहरा छाने का अनुमान जताया गया है. वहीं, इस हफ्ते के आखिरी दिनों में राजधानी में फिर से बारिश हो सकती है. IMD के अनुसार, दिल्ली में 21 जनवरी को बारिश की संभावना है.  यदि मौसम विभाग की भविष्यवाणी सच होती है तो फिर ठिठुरन के बढ़ने की संभावना और अधिक हो जाएगी. मालूम हो कि जनवरी के शुरुआती दिनों में राजधानी में जमकर बारिश हुई थी. इसके अलावा, यूपी, बिहार समेत कई अन्य राज्यों में भी बारिश ने ठंड बढ़ा दी थी.

Advertisement

अगले दो दिनों तक इन राज्यों में भीषण ठंड
अगले दो दिनों तक कई राज्यों में भीषण ठंड लोगों की मुश्किलें बढ़ाने वाली है. मौसम विभाग (IMD) के अनुसार, पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़, दिल्ली, पश्चिमी उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश और राजस्थान में अगले दो दिनों तक कड़ाके की सर्दी रहेगी. इस दौरान इन जगहों पर रात और सुबह के समय घना कोहरा भी छाया रहेगा. मौसम विभाग ने जानकारी देते हुए कहा, ''18 जनवरी से वेस्टर्न डिस्टर्बेंस के चलते पश्चिमी पर्वतीय क्षेत्र के मौसम पर असर पड़ सकता है. इसके अतिरिक्त, 18-21 जनवरी के बीच में एक और वेस्टर्न डिस्टर्बेंस दस्तक देगा, जिसकी वजह से नॉर्थवेस्ट इंडिया के मौसम पर असर पड़ सकता है.''

इन जगहों पर घने से घना कोहरा
मौसम विभाग के अनुसार, अगले दो दिनों तक सुबह और रात के समय राजस्थान और पूर्वी उत्तर प्रदेश में घना कोहरा छाया रहेगा. इसक अलावा, पूर्वी उत्तर प्रदेश में अगले तीन दिनों तक कड़ाके की सर्दी भी पड़ेगी. वहीं, अरुणाचल प्रदेश, असम, मेघालय, नगालैंड, मणिपुर, मिजोरम और त्रिपुरा में 19 व 20 जनवरी को हल्की से मध्यम बारिश भी हो सकती है.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement