Weather Update 2021: पूर्वी मध्य बंगाल की खाड़ी के ऊपर एक चक्रवाती हवाओं का क्षेत्र बना हुआ है. जबकि एक ट्रफ रेखा तमिलनाडु तक फैली हुई है. मौसम पूर्वानुमान के मुताबिक, अगले 48 घंटों में पूर्वी मध्य बंगाल की खाड़ी के ऊपर एक कम दबाव का क्षेत्र बनने की संभावना है. IMD ने जानकारी दी कि तमिलनाडु और केरल में अगले चार दिन के दौरान बारिश हो सकती है.
इसके अलावा तटीय आंध्र प्रदेश और रायलसीमा में 28 अक्टूबर और 29 अक्टूबर को भारी बारिश (Heavy Rainfall) होने का अनुमान है. हालांकि, देश के उत्तर पश्चिम, मध्य, पश्चिमी हिस्सों में मौसम शुष्क रहेगा. उत्तर पश्चिम और मध्य भारत में ठंडी हवाएं चलने का अनुमान है.
वहीं, पूर्वोत्तर भारत के कई हिस्सों में हल्की बारिश हो सकती है. दक्षिण पश्चिम मॉनसून पर मौसम विभाग ने जानकारी दी कि ये अब विदा हो गया है. हालांकि, अगले दो दिनों में तमिलनाडु के तिरुनेलवेली, तूतीकोरिन, रामनाथपुरम, विरुधुनगर में भारी बारिश (Heavy Rain) होगी.
वहीं, मौसम विभाग ने अपने अपडेट में बताया कि अभी पश्चिम विक्षोभ यानी वेस्टर्न डिस्टर्बेंस (Western Disturbance) की स्थिति जम्मू कश्मीर के पास बनी हुई है.
दिल्ली के मौसम की जानकारी
दिल्ली में आज (मंगलवार) न्यूनतम तापमान सामान्य से कुछ अधिक यानी 19.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. भारतीय मौसम विभाग (IMD) के मुताबिक, सुबह नमी का स्तर 88 प्रतिशत रहा. अगले 2 दिन दक्षिण-पश्चिमी हवाएं चलने रहने का अनुमान है. हालांकि, दिल्ली समेत उत्तर भारत के अधिकतर राज्यों में मौसम शुष्क रहेगा. जिसमें राजस्थान, पंजाब, हरियाणा, उत्तर प्रदेश में भी फिलहाल बारिश की संभावना नहीं है.
वहीं, केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) के आंकड़ों के मुताबिक सुबह में दिल्ली में वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) ‘मध्यम’ श्रेणी में दर्ज किया गया. यानी एक्यूआई 101 से 200 के बीच ‘मध्यम’ दर्ज किया गया. एक्यूआई को सामान्य भाषा में समझें तो शून्य से 50 के बीच एक्यूआई को ‘अच्छा’, 51 से 100 को ‘संतोषजनक’, 01 से 200 के बीच ‘मध्यम’, 201 से 300 के बीच ‘खराब’, 301 से 400 के बीच ‘काफी खराब’ और 401 से 500 के बीच ‘गंभीर’ माना जाता है.
इन ऐप पर देखें मौसम का ताजा हाल - मौसम ऐप (Mausam App), दामिनी ऐप (Damini App) और मेघदूत ऐप (Meghdoot App) पर आप मौसम से जुड़ी हर जानकारी देख सकते हैं.
aajtak.in