Telangana Weather: राज्य के सभी सरकारी और निजी शिक्षण संस्थान बंद करने का ऐलान, भारी बारिश को लेकर लिया गया फैसला

चक्रवात असना गुजरात  तट से दूर निकल चुका है. ओमान तट की ओर बढ़ते हुए पर्यावरणीय बदलावों के कारण कमजोर हो सकता है. इसके साथ ही मौसम विभाग ने कई जगहों के लिए भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है.

Advertisement
Weather Update Weather Update

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 01 सितंबर 2024,
  • अपडेटेड 2:14 PM IST

आंध्र प्रदेश के कई हिस्सों में भारी बारिश के कारण कई हिस्सों में भयंकर बाढ़ की स्थिति देखने को मिल रही है. जिसके कारण सामान्य जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है. इसके साथ ही तेलंगाना भी हाई अलर्ट पर है क्योंकि बंगाल की खाड़ी में दबाव के चल रहे प्रभाव के कारण तटीय राज्यों में आने वाले दिनों में और अधिक बारिश होने की संभावना है. एक वीडियो कॉन्फ्रेंस के दौरान मंत्री पोंगुलेटी श्रीनिवास रेड्डी ने बताया कि तेलंगाना में कल( सोमवार) को सभी सरकारी विभागों की छुट्टियां रद्द कर दी गई हैं और राज्य के सभी सरकारी और निजी शिक्षण संस्थान बंद रहेंगे.

Advertisement

बाढ़ से कई लोगों की मौत
बाढ़ और भूस्खलन से जूझ रहे आंध्र प्रदेश में बारिश से जुड़ी घटनाओं में कम से कम आठ लोग मारे गए हैं. निचले इलाकों से कई निवासियों को सुरक्षित स्थानों पर ले जाया गया है और राष्ट्रीय और राज्य आपदा राहत बलों और पुलिस के अभियान के कारण लगभग 80 लोगों को विभिन्न स्थानों से बचाया गया है.

हाई अलर्ट पर कई राज्य
आठ पीड़ितों में से पांच की मौत विजयवाड़ा के मोगलराजपुरम में भूस्खलन में हुई.अधिकारियों ने कहा कि भारी बारिश के कारण मोगलराजपुरम में एक ही स्थान पर भूस्खलन हुआ, जिसमें दो घरों पर बड़े पत्थर गिरे. गुंटूर जिले में, घर लौट रहे एक शिक्षक और दो छात्रों की उस समय मौत हो गई जब उनकी कार एक उफनती धारा को पार करते समय बह गई. सबसे अधिक प्रभावित क्षेत्रों में विजयवाड़ा, मछलीपट्टनम, गुड़ीवाड़ा, कैकालुरु, नरसापुरम, अमरावती, मंगलागिरी, नंदीगामा और भीमावरम सहित अन्य स्थान शामिल हैं.

Advertisement

सहायता के लिए हेल्पलाइन नंबर जारी
आंध्र प्रदेश सरकार ने सार्वजनिक एसओएस के लिए एक राज्य स्तरीय नियंत्रण कक्ष की घोषणा की है, जो आपदा प्रबंधन एजेंसियों और स्वास्थ्य विभाग के साथ मिलकर काम करता है. सरकार ने नागरिकों को आपातकालीन चिकित्सा सेवाओं के लिए नियंत्रण कक्ष +919032384168 पर संपर्क करने की सलाह दी है. अधिकारियों ने कहा कि डॉ. सुब्रह्मण्येश्वरी (+917386451239) और डॉ. एमवी पद्मजा (+9183748935490) की अध्यक्षता वाली तीन सदस्यीय टीम 3 सितंबर तक नियंत्रण कक्ष में आपातकालीन चिकित्सा सेवाओं की लगातार निगरानी करेगी. मध्य भारत के राज्यों के अलावा दक्षिण भारत के कुछ राज्यों में भी भारी बारिश की संभावना है. आईएमडी के अनुसार आज तेलंगाना और विदर्भ में भारी बारिश हो सकती है. इसके अलावा एक-दो जगहों पर अत्यधिक भारी बारिश (20 सेमी से अधिक) होने की संभावना है.
 
कई राज्यों के लिए येलो अलर्ट
IMD के अनुसार,  तेलंगाना, विदर्भ के अलावा तटीय आंध्र प्रदेश, रायलसीमा, कर्नाटक और मराठवाड़ा में भारी से अत्यधिक भारी बारिश का अनुमान है. इसके साथ ही केरल, तटीय महाराष्ट्र और मध्य महाराष्ट्र के क्षेत्रों में भी भारी वर्षा हो सकती है. इसे लेकर मौसम विभाग की तरफ से येलो अलर्ट जारी किया गया है. वहीं, पूर्वी मध्य प्रदेश, ओडिशा और छत्तीसगढ़, पू्र्वी राजस्थान, गुजरात में भी कुछ जगहों पर आज भारी बारिश हो सकती है. 

Advertisement

इन जगहों पर खत्म हुआ तुफान का असर
उत्तर आंध्र और दक्षिण ओडिशा तटों पर बना दबाव पिछले 6 घंटों के दौरान 10 किमी प्रति घंटे की गति से उत्तर-पश्चिम की ओर बढ़ गया है. 1 सितंबर को रात 12:30 और 02:30 बजे कलिंगपट्टनम के पास उत्तरी आंध्र प्रदेश और दक्षिण ओडिशा तटों को पार कर गया. आज, 01 सितंबर, 2024 को उत्तरी तटीय आंध्र प्रदेश में अक्षांश 18.4°N और देशांतर 83.5°E के पास, कलिंगपट्टनम (आंध्र प्रदेश) से लगभग 70 किमी पश्चिम, विशाखापत्तनम (आंध्र प्रदेश) से 80 किमी उत्तर-उत्तरपूर्व और 170 किमी दक्षिण पश्चिम में गोपालपुर (ओडिशा). अगले 24 घंटों के दौरान इसके उत्तरी आंध्र प्रदेश और इससे सटे दक्षिणी ओडिशा, छत्तीसगढ़ और तेलंगाना में उत्तर-पश्चिम की ओर बढ़ने की संभावना है.

हेल्पलाइन के लिए नंबर जारी
आंध्र प्रदेश राज्य के सभी जिलों में बाढ़ के मद्देनजर, एपी सरकार ने सार्वजनिक एसओएस के लिए एक राज्य स्तरीय नियंत्रण कक्ष स्थापित किया है. यह नियंत्रण कक्ष राज्य आपदा प्रबंधन एजेंसी के साथ मिल कर काम करता है. तूफान के कारण हुई भारी बारिश और बाढ़ को देखते हुए चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग आपातकालीन चिकित्सा सेवाएं उपलब्ध कराने के लिए तैयार है. राज्य नियंत्रण कक्ष विशेष रूप से गर्भवती महिलाओं, सांप कांट् हुए लोग,  पीड़ितों और बिजली के झटके से पीड़ितों के लिए उपलब्ध है. आपातकालीन चिकित्सा सेवाओं के लिए राज्य नियंत्रण कक्ष के फोन नंबर 9032384168 पर कॉल कर सकते हैं. इसके अलावा अधिक जानकारी के epeidemics.apstate@gmail.com पर ई-मेल कर सकते हैं.

Advertisement

अतिरिक्त निदेशक रोग नियंत्रण कार्यक्रम डॉ. सुब्रह्मण्येश्वरी (7386451239) नियंत्रण कक्ष के प्रभारी हैं और प्रमुख राज्य स्वास्थ्य अधिकारी-आईडीएसपी डॉ. एमवी पद्मजा (83748935490) हैं. इनके नेतृत्व में तीन सदस्यीय टीम तीन सितंबर तक तीन शिफ्टों में कंट्रोल रूम में आपातकालीन चिकित्सा सेवाओं की लगातार निगरानी करेगी. शिफ्टवार रिपोर्ट एडी, डीसीपी डॉ. सुब्रह्मण्येश्वरी द्वारा संकलित और राज्य आपदा प्रबंधन एजेंसी को प्रस्तुत की जाती है.

गुजरात में कल होगी बारिश
इधर गुजरात की बात करें तो मौसम विभाग के अनुसार गुजरात में आज पंचमहाल, दादोह और छोटा उदयपुर जिलों में अलग-अलग स्थानों भारी बारिश का दौर देखने के लिए मिल सकता है. इसे लेकर येलो अलर्ट जारी किया गया है. जबकि दो सितंबर को दक्षिण गुजरात क्षेत्र के नर्मदा और भरुच जिलों में अलग-अलग स्थानों पर भारी से भारी का दौर देखा जा सकता है. इसे लेकर ऑरेन्ज अलर्ट जारी किया गया है. दो सितंबर आणंद, वडोदरा, सूरत, डांग, नवसारी, वलसाड और सौराष्ट्र क्षेत्र के जिलों में भारी बारिश को लेकर येलो अलर्ट जारी किया गया है. 

बाढ़ से कई रूट पर ट्रेन सेवा बाधित
रेलवे सुरक्षा बल (आरपीएफ) के अधिकारियों ने बताया कि भीषण बाढ़ के कारण विजयवाड़ा-वारंगल मार्ग पर ट्रेन सेवाओं में महत्वपूर्ण व्यवधान की सूचना दी है. विजयवाड़ा के पास रायनपाडु रेलवे स्टेशन पर बाढ़ का पानी ट्रैक स्तर से ऊपर उठने से स्थानीय जलधारा एर्रावागु उफान पर है, जिससे विजयवाड़ा-खम्मम मार्ग पर ट्रेनों की आवाजाही रुक गई है.

Advertisement

इसी तरह, हाल की बारिश से उफनाई बुग्गवागु धारा ने महबूबाबाद रेलवे स्टेशन के पास तंडालापुसलपल्ली में ट्रेन सेवाओं को बाधित कर दिया है, जिससे वारंगल-खम्मम मार्ग प्रभावित हुआ है. इसके अलावा, केसमुद्रम रेलवे स्टेशन के पास पटरियों के ऊपर बहते बारिश के पानी ने रेलवे अधिकारियों को आसपास के स्टेशनों पर ट्रेनें रोकने के लिए मजबूर कर दिया है. रेलवे अधिकारी स्थिति पर करीब से नजर रख रहे हैं और पानी का स्तर कम होते ही सामान्य सेवाएं बहाल करने के लिए काम कर रहे हैं. यात्रियों को सलाह दी जाती है कि वे इन मार्गों पर अपनी यात्रा की योजना बनाने से पहले ताजा अपडेट जांच कर लें.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement